दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईडी की चपेट में आने से सूरनार हापूपारा के ग्रामीण पांडू उर्फ टक्का की मौत हो गई. साथ ही दूसरी घटना गुडसे गांव की है. यहां आईईडी में फंसकर महिला कोसी कवासी व उसके पति हूँगा कवासी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दोनों घटनाओं की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभषेक पल्लव ने की है.

दंतेवाड़ा एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक, गुडसे दंपति अब भी नक्सलियों के कब्जे में है, जहां से घायलों को अस्पताल लाने के लिये जवान जंगलो में निकले हैं.

दूसरी घटना में फंसे ग्रामीण की मौत घटना स्थल में ही बताई जा रही है. दरअसल टेलम में नक्सली उत्पीड़न से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए पुलिस एक कैम्प टेलम गांव में लगाना चाहती है, जिसके कारण नक्सली बौखलाहट में जगह जगह बम प्लांट कर फोर्स को फंसाना चाह रहे है, पर नक्सलियों की इस करतूत का खामयाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

एसपी ने यह भी जानकारी दी कि नक्सली लीडर विनोद ,देवा, मंगतू का टेलम टेटम इलाके में जमावड़े की खबर है. डीआरजी जवानों की टीम नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ने के लिए निकाली जा रही है. नक्सली बैकफुट में आकर निर्दोष ग्रामीणों को अब निशाना बना रहे हैं.