राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई है। इसी कड़ी में इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लग गई। वहीं भिंड जिले के महगांव मंडी में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है। मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात भयंकर आग से समूची मंडी जलकर खाक हो गई। आग से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। मेहगांव, गोहद, मौ, मालनपुर की फायर बिग्रेड गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार मेहगांव सब्जी मंडी में बीती रात एक बजे अचानक आग भड़क गई जिससे सब्जी मंडी में स्थित सभी 120 दुकानें एक के बाद एक धू-धू कर जलने लगी। आग की जानकारी मिलते ही दौड़े दौड़े दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती गई और समूची सब्जी मंडी में फैल गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक समूची मंडी जलकर खाक हो चुकी थी। इसी तरह इंदौर के वीर सावरकर फ्रूट मार्केट की दुकानों में आग लग गई। एक दुकान पूरी तरीके से जल कर खाक हुई और पास की दो दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। रीलोड गारमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हुआ है।

किर्गिस्तान में एमबीबीएस के भारतीय स्टूडेंट्स पर हमलाः

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H