मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। मैहर में धनतेरस की रात सोने चांदी (ज्वेलर्स) की दुकान में आग लग गई। इसी तरह गंजबासौदा में बदमाशों ने ऑटो को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।

तनवीर खान, मैहर। धनतेरस की रात सोने चांदी के शो रूम में भीषण आग गई। आग से शोरुम सहित आभूषण जलकर खाक हो गया। मैहर घंटाघर चौक के पास सिद्धार्थ कॉम्प्लेक्स में स्थित रामचंद्र सोनी की सोने चांदी के शोरूम में देर रात आग लगने से पूरा शोरूम सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। तब तक शोरूम सहित सोने चांदी के आभूषण जलकर खाक हो गए। आग की लपटे इतनी तेज थी कि शोरूम के ऊपर बने होटल सिद्धार्थ में भी बड़ा नुकसान हुआ है। तीन मंजिल ऊपर तक पहुंच आग की लपटें रही थी।

Read more- BJP संकल्प पत्र से पहले कांग्रेस का नया वचनः स्व सहायता समूह की महिलाओं को साधने दांव, कमलनाथ ने X पर लिखा- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी

अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा। लालपठार क्षेत्र में रात करीब 3:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने तीन सवारी और एक लोडिंग ऑटो में आग लगा दी, जिससे दो ऑटो पूरे तरीके से जलकर खाक हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर पुलिस शांति बनाए रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है कई अपराधियों के जिला बदल भी किया जा चुके लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है। जानकारी हरिशंकर मालवीय ऑटो चालक ने दी।

Read more- MP पुलिस का घिनौना चेहराः आदिवासी महिला की बेरहमी के साथ पिटाई, कलेक्टर से की शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus