मध्यप्रदेश में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। राजधानी भोपाल के निजी होटल के गोडाउन में और सिंगरौली जिले में किराने की दुकान में आगजनी से सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी से लाखों का नुकसान का अनुमान है।

गोडाउन में रखा टेंट का सामान जलकर राख

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के भदभदा रोड स्थिति निजी होटल के गोडाउन में अचानक आग लग गई। आगजनी से गोडाउन में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक आज: सड़क परियोजन समेत कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

किराने की दुकान में लगी आग

सुरेश पांडये, सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी में किराने की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय जनों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने से स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। मौके पर एसडीएम और तहसीलदार सहित पुलिस की टीम पहुंची। बताया जाता है कि सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा में आग लग जाने पर सिर्फ सिंगरौली में फायर बिग्रेड की व्यवस्था हैं। अन्य स्थानों पर आगजनी पर जिला मुख्यालय से ही दमकल बवाहन भेजे जाते है जिसे घटनास्थल पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H