कर्ण मिश्रा/अजयारविंद नामदेव, ग्वालियर/शहडोल। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद आपराधिक गितिविधियों में पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रही है। प्रदेश के दो जिले में गोली चलने की घटना सामने आई है। ग्वालियर में शादी समारोह के बाहर युवक को गोली लगी है। राम लखन आदिवासी नाम के युवक को गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना पुरानी छावनी थाना के मदनपुरा गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शहडोल जिले बुढार में हथियार से लैस 3 से 4 युवकों ने गोलियां चलाई है। बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की है। देशी कट्टे से फायरिंग की गई है। चंदू चौधरी नामक युवक पर आरोपी छोटू शर्मा सहित 3 अन्य युवकों देशी कट्टा से फायर कर दिया जिससे वे बाल बाल बच गए। चंदू के सिर व कान पर चोट आई है। चंदू की शिकायत पर छोटू शर्मा सहित अन्य के खिलाफ बुढार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि जुएं में पैसों के लेनदेन को लेकर पुराने विवाद के चलते फायरिंग की है। घटना बुढार थाना क्षेत्र के टिकुरी टोला की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद: झिरिया के गंदे पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से लगा चुके गुहार, लेकिन कोई नहीं सुनता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus