Pratik Chauhan. रायपुर. रायपुर पुलिस ने थाना आमानाका, कबीर नगर और न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रों में आधा दर्जन फ्लैटों में चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के निवासी विनोद सन्नी गौर (22) और रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख (20) को अम्बिकापुर से पकड़ा गया. दोनों आरोपियों ने घूमते हुए फ्लैटों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और घटना के बाद फरार हो गए थे.

पुलिस ने इनके कब्जे से 36 ग्राम सोने के जेवर, 843 ग्राम चांदी के जेवर, 9 हाथ घड़ियां, एक आईफोन और तीन मोबाइल फोन सहित कुल 6.20 लाख रुपये का माल बरामद किया. आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 250/25, कबीर नगर में 142/25 और न्यू राजेंद्र नगर में 172/25 के तहत धारा 331(3), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. अन्य शिकायतों के आधार पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
मामले की शुरुआत तब हुई जब पगाटिका कलवा ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज की कि 3 अगस्त को उनके सटर्लिंग होम सरोवर पोर्टिको के पास स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए. इसी तरह, लोकनाथ देवांगन और भावना यदु ने कबीर नगर और न्यू राजेंद्र नगर थानों में अपने फ्लैटों में चोरी की शिकायत दर्ज की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबीरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया. जांच में पाया गया कि सभी चोरियां एक ही तरीके से की गईं, जिसमें फ्लैटों को निशाना बनाया गया. अम्बिकापुर में दोनों को पकड़कर पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल लिया. इस कार्रवाई में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, मार्तण्ड सिंग, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, थाना आमानाका से सउनि. श्याम थावरे, प्राणेश्वर वर्मा, आर. विपिन शर्मा तथा थाना कबीर नगर से आर. दीपक सिंह ठाकुर एवं मोसिन खान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.