दिल्ली. इस्लामी स्टेट (आईएस) आतंकी समूह अपनी बर्बरता के लिए पूरी दुनिया में बदनाम रहा है. इसने बर्बरता की हदें कई बार पार की हैं. कभी लोगों के सिर कलम कर दिए तो कभी किसी को जिंदा जला दिया.

सीरियाई डेमोक्रैटिक फोर्सेज ने ‘द बीटल्स’ नाम से पहचाने जाने वाले आईएस समूह में शामिल 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सदस्य उन चार सदस्यों में से हैं, जिन्होंने अमेरिकी पत्रकार जेम्स फॉले का सिर कलम किया था. यही नहीं,  इनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इनके संबंध जिहादी समूहों से भी हैं.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सीरियाई डेमोक्रैटिक फोर्सेज ने ‘द बीटल्स’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह में शामिल ब्रिटेन के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि ‘द बीटल्स’  को बंधकों का सिर कलम करने वाले समूह के रूप में जाना जाता है. अधिकारी ने बताया कि अल शाफी अलेशख और अलेक्जेंडा एमॉन कॉटे को सीरिया में जनवरी में पकड़ा गया है. ये दोनों ही लोग आईएस के उन चार सदस्यों में से हैं, जिन्होंने अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फॉले और स्टीवन सॉटलॉफ तथा अमेरिकी सहायताकर्मी पीटर कासिग समेत 2 दर्जन से अधिक लोगों को बंधक बनाकर उनके सिर कलम किए हैं.