दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गरीब आदमी से लेकर विशेष लोग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब एक ही कोर्ट के दो जज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिससे पूरे कोर्ट में अफरा तफरी मच गई।

दरअसल, कोलकाता की एक अदालत के दो जज कोरोना की चपेट में आ गए। इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद से इन दोनों संक्रमित जजों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। जो लोग दोनों जज के संपर्क में आए थे, उनको टेस्ट कराने के लिए भेज दिया गया है। एकसाथ दो जजों के कोरोना संक्रमित होने से न्यायालय में सनसनी मच गई।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के अलीपुर न्यायालय में सेवारत दो जज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस जानकारी के बाद पूरे न्यायालय परिसर में सनसनी फैल गई। आनन फानन में न्यायालय के स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगरानी में ले लिया। अब जज किस तरह से आइसोलेट होंगे और उनका इलाज कैसे होगा, इस बारे में परामर्श के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को लेटर लिखा गया है।