मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला के आगर मालवा – कानड़ मार्ग पर गुरुवार रात करीब 9 बजे दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

आगर जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी के उप निरीक्षक रामलाल पंवार ने बताया कि हादसे में राजेश पिता परशुराम मीणा (19) निवासी ग्राम नानूखेड़ी और बद्रीसिंह पिता मेहरबान, (32) निवासी ग्राम रायपुरिया की मौत हो गई है, जबकि राकेश पिता बापुलाल मालवीय(20), अनमोल पिता अनोखीलाल मीणा (17)निवासी ग्राम नानूखेड़ी, परमानंद पिता दुर्गाप्रसाद मीणा (23) निवासी नानूखेड़ी घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल से रेफर किया गया है। मृतकों के शवों का शुक्रवार को जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

19 जुलाई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकाल का रजत मुकुट आभूषण और भांग चन्दन से श्रृंगार

MP Weather Updates: प्रदेश में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश के आसार, 2 दिन बाद तेज गतिविधियां

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m