राहुल शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला भिंड जिले का है जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है।
कांग्रेस ग्रमीण जिला अध्यक्ष ने एंबुलेंस को सूचना दी
दरअसल घटना बायपास रोड स्थित निराश्रित भवन के पास की है, जहां मां बेटे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कांग्रेस ग्रमीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी।
दुकान में बैठे व्यापारी को मारी गोलीः फायरिंग कर बदमाश बाइक से हुए फरार, वारदात कैमरे में कैद,
कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया
बताया जाता है कि बेटा- मां को दवाई दिलाने बाइक से भिंड लेकर आ रहा था। बाइकर सवार मां बेटे को पीछे से कटेंनर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मां बेटे के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


