कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के ग्राम नानी मकड़ाई की है। यहां 30 वर्षीय महिला ने जहर पीकर आत्महत्या (woman commits suicide) कर ली है। वहीं दूसरी घटना ग्राम पचौला की है। यहां 42 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत (person died due to electrocution) हो गई है। दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम (post mortem) के के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जहर पीकर महिला ने की खुदकुशी
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, सिराली थाना अंतर्गत ग्राम नानी मकड़ाई निवासी नर्मदीबाई पति गोपाल कोरकू उम्र 30 वर्ष ने शनिवार को अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया था। जिसकी तबियत बगड़ने पर परिजन उसे सिराली के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने प्रथिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
हंडिया थाने के ग्राम पचौला में शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब सुबह 4 बजे व्यक्ति को घर में करंट लगा। जिसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इधर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक