आकाश तिवारी, कुरवाई/मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश में घना कोहरा काल बनने लगा है। जहां एक ओर विदिशा जिले (Vidisha) के कुरवाई (Kurwai) में बस (Bus) और बाइक (Bike) में भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौत (Death) हो गई। तो वहीं अशोकनगर जिले (Ashoknagar) में डंपर और स्लीपर बस की टक्कर हो गई। घटना में डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बस और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

विदिशा जिले कुरवाई के अंबा नगर (Amba Nagar) के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां शक्ति ट्रेवल्स (Shakti Travels) की बस से मोटरसाइकिल (Motorcycle) की भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने की वजह से यह हादसा हुआ।

MP: शहडोल में सूदखोर से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने चौथे माले से कूदकर दी जान

घटना के बाद युवक को जिला चिकित्सालय (District hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डंपर और स्लीपर बस की टक्कर, डंपर चालक ने तोड़ा दम

अशोकनगर जिले में भी कोहरा दुर्घटना का कारण बना है। जहां चंदेरी (Chanderi) से लगभग 10 किलोमीटर दूर नया खेड़ा (Naya Kheda) से पहले डंपर (Dumper) और स्लीपर बस (Sleeper Bus) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्लीपर बस ड्राइवर बस में फंस गया, जिसे घंटो मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।

MP में कांग्रेस नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन को कराया मुक्त, एमडी ड्रग के साथ पकड़ाया था अपराधी

बताया जा रहा है कि सूचना के बाद भी प्रशासन मदद के लिए घंटों बाद पहुंचा। तब तक राहगीरों ने फोन लगाकर एंबुलेंस (Ambulances) को बुलाया और घायलों को चंदेरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक स्लीपर बस जयपुर (Jaipur) से ललितपुर (Lalitpur) की ओर जा रही थी। घायल परिवार शादी (Marriage) कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus