चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. दीपावली से पहले दो घरों का चिराग बुझ गया. एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक की हालत गंभीर है. इस दर्दनाक घटना से लोग आक्रोशित हो गए. डंपर समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालत को काबू में किया.
दिवाली शॉपिंग करके शुक्रवार रात घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. जिसमें दो युवक अजय यादव, ओमप्रकाश यादव की मौत हो गई वहीं एक युवक गोपाल देशमुख की हालत गंभीर है. घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां गांधी चौक के पास कल रात लगभग 12 बजे बाइक सवार युवक को डंपर ने बुरी तरह कुचल दिया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर को आग के हवाले कर दिया. कुम्हारी टीआई आशीष यादव उस वक्त रास्ते से गुजर रहे थे उन्होंने घटना की सूचना संबंधित थाना व पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो पाई.
पुलिस के मुताबिक तीनो युवक एक बाइक में सवार होकर शॉपिंग करके कसारीडीह की ओर जा रहे थे. ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सड़क पर गिर गए. पहियों के नीचे आकर कुचलने से अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल गोलू उर्फ ओमप्रकाश यादव की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना में घायल गोपाल देशमुख की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बाइक सवार एक युवक का पूरा शरीर डंपर के नीचे आ गया था. घायल दो अन्य युवक डंपर के साथ घसीटते हुए बुरी तरह जख्मी हो गए थे. हादसे के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. उन्होंने डंपर के अलावा आस-पास खड़ी कई गाडिय़ों में आग लगाने के लिए डीजल छिड़क दिया. ऐसे में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं घटना के बाद मृतकों के घर मे मातम का माहौल है.