अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटम्हा बाजार में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
दो लोगों को कुचला
यह हादसा इटम्हा बाजार स्थित पीएनबी बैंक के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला और साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में मृत महिला की पहचान बाराडीह गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी की 42 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक कांध बहुआरा गांव निवासी स्वर्गीय अवध कुमार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह बताए जा रहे हैं।
फरार हुआ चालक
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस ने संभाला हालात
सूचना पर नासरीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



