विकास कुमार/सहरसा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एसएच-95 सैनीटोला चौक के पास दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं जिससे एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी शर्मा टोला निवासी नीरज कुमार और सचिन्द्र शर्मा के रूप में की गई है। हादसे में सचिन्द्र शर्मा की पत्नी भोलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दूसरी बाइक पर सवार बख्तियारपुर बस्ती के राशिद और शाहील भी इस टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
परिजन पहुंचे अस्पताल
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसे संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और सिमरी बख्तियारपुर थाना प्रभारी अजित कुमार दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन प्रशासन से उचित मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश देखा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें