दिनेश शर्मा, सागर/मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से मजदूरों की मौत की खबर  सामने आई है। पहली घटना सागर जिले की है। जहां देवरी कलां गौरझामर थाना क्षेत्र में साइलो केंद्र पर जहरीली दवाई का छिड़काव करते हुए एक मजूदर की मौत हो गई। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। वहीं दूसरा मामला सीहोर जिले के बुधनी से सामने आया है। जहां रेहटी में स्वागत द्वार निर्माण में बिना सेफ्टी के काम कर रहे दो मजदूरों को करंट लग गया। जिसके बाद वो ऊपर से सीधे नीचे जा गिरे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। 

सागर में साइलों केंद्र में जहरीले दवाई के छिड़काव के दौरान मजूदर की मौत

सागर जिले के देवरी कलां  गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना खुर्द में साइलो केंद्र पर जहरीली दवा का छिड़काव करते हुए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार साइलो केंद्र के ब्रांच मैनेजर राजेश सिंह बीएम के पद पर पदस्थ है, जो मजदूरों से साइलों केंद्र पर गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए साइलों के आजू बाजू जहरीली दवाई का छिड़काव करवा रहे थे। इस दौरान बलराम पिता श्याम लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी पटना खुर्द  दवाई डालते डालते चक्कर खाकर गिर पड़ा।

 जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों ने बलराम लोधी को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। साइलों केंद्र पर लगभग 15 मजदुर काम करते हैं इस घटना को देखते हुए परिजन व गांव के सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों के बताए अनुसार मर्ग कायम कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं परिजन और ग्रामीण ब्रांच मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। वहीं इधर मजदूर के मौत का लाइव वीडियो सामने आया है।  

बुधनी में स्वागत द्वार निर्माण में बिना सेफ्टी के काम कर रहे दो मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत   

इधर बुधनी के रेहटी में स्वागत द्वार निर्माण में बिना सेफ्टी के काम कर रहे दो मजदूरों को करंट लग गया, जिसके बाद वे ऊपर से सीधे नीचे जमीन पर जा गिरे इस इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

मृतक मजदूर का नाम 20 वर्षीय भोजराज केवल है वहीं घायल मजदूर का नाम पिंटू केवट बताया जा रहा है। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे है। इसमें बड़ी लापरवाही ठेकेदार की सामने आ रही है। क्योंकि काम के दौरान वहां किसी भी प्रकार की सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus