दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में प्रतीक्षा बस स्टैंड में झंडा लगाने के दौरान नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए. इसमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि घायल दूसरे मजदूर का उपचार चल रहा है.
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसके लिए शनिवार की सुबह तेज बारिश में नगर पालिका परिषद नगर ने झंडा लगाने के लिए कई मजदूरों को लगा दिया. इन मजदूरों में सुमन और रामकृपाल नाम के दो मजदूर प्रतीक्षा बस स्टैंड में झंडा लगा रहे थे, इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए.
बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया, वहीं रामकृपाल का उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका परिषद के मुख्य नपा अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक