रायपुर– ग्राहक के क्रेडिट कार्ड से गलत तरीके से रुपए निकालने के आरोप में बजाज फायनेंस कंपनी का एक कर्मचारी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत हो चुकी है. इस बार पुलिस को ग्राहक के खाते से पौने दो लाख रुपए निकालने की शिकायत मिली थी. खमतराई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले मौदहापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

खमतराई टीआई यदुमणि सिदार ने बताया कि प्रार्थी रमेश जाटवर शिवानंद नगर निवासी जो एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है, जो सिलतरा गोदावरी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसने शिकायत दर्ज कराई कि बजाज फाइनेंस में फ्लिप कार्ड के लिए अप्लॉई किया था और अप्लॉई करने के बाद इसके पास फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी फोन किया और कहा कि फ्लिप कार्ड के लिए जो अपने एप्लाई कोड है, उसमें कुछ बायोडाटा देना है. फिर इसने जानकारी दे दिया. उसके बाद बजाज फाइनेंस का कर्मचारी शेख नसीम शिवानंद के घर में पहुंचा. और उसे फ्लिप कार्ड में वाउचर से संबंधित होने वाले फायदे के बारे में बताया और उसका मोबाइल लेकर धोखे से पैसा ट्रांजेक्शन करा लिया.

पहली किश्त में 86 हजार रुपए और दूसरी में 23 हजार और फिर तीसरी किश्त में 53 घर ट्रांजेक्शन करा लिया. इसकी वेरिफाई के लिए जब रमेश जाटवर ने कस्टमर केयर में फोन कर जानकारी लिया तो वहां पर ट्रांजेक्शन गलत तरीके से होना पाया है. उसने फिर बजाज फाइनेंस जाकर तो वहां पर काम करने वाले कर्मचारी नसीम ने गलत तरीके से ट्रांजेक्शन किया जाना पाया. फिर उसने थाने में शिकायत की गई. जिस पर आईपीसी 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी नसीम को हिरासत में लिया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रार्थी के रिकार्ड के मुताबिक कुल एक लाख 73 हजार के करीब गलत तरीके से ट्रांजेक्शन हुआ है. लेकिन 86 हजार सक्सेस है बाकी रकम कैंसिलेशन दिखा रहा है, लेकिन प्रार्थी के खाते में वापस नहीं आया है. जानकारी मिली है कि आरोपी पहले भी कुछ लोगों से इसी तरह की ठगी की है. बजाज फाइनेंस को चिट्ठी लिखकर उसका रिकार्ड मांगा जा रहा है.