स्पोर्ट्स डेस्क- वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया घरेलू सीरीज खेलेगी, जहां भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी।
और इसकी शुरुआत 15 सितंबर रविवार के दिन से ही होने जा रहा है, जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।
ये मुकाबला धर्मशाला में होगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा जिस पर सबकी नजर रहने वाली है।
क्योंकि ये क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट है, और इस फॉर्मेट में कोई भी टीम कमाल कर सकती है, और वैसे भी साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट में महारथ रखने वाली टीमों में से एक है।
टी-20 में टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उसमें-
विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविंन्द्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर।
टी-20 में साउथ अफ्रीका
टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में क्विंटन डिकॉक को कप्तान बनाया गया है।
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बवुमा, जूनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्टुइन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टी, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रासी वान डर डुसेन।