मनोज उपाध्याय, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह ही चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां लुटेरों ने कट्टा लगाकर सब्जी लेकर आगरा से आ रहे दो लोडिंग वाहन को लूट लिया. इस दौरान लुटेरों ने एक राउंड फायर भी किया. आरोपियों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए 19 हजार रूपए नगद लूट लिए. जिसके बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों का पुलिस अभीतक सुराग नहीं लगा पाई है.

पूरी घटना जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकरौदा के पुल के पास की है. जहां दो लोड़िंगा वाहन आगरा से सब्जी लेकर आ रहे थे. फरियादी करन सिंह ने बताया कि जैसे ही हम गाड़ी जौरा से लेकर कैलारस के लिए निकले तो सिकरौदा पुल से हमारे पीछे लुटेरे लग गए और गाड़ी रोकने के लिए कहने लगे. लुटेरों ने कहा कि नगर निगम की पर्ची दिखाओ, लेकिन हमने कहा कि हमने तो पर्ची कटवा ली. जिसके बाद लुटेरों ने कट्टे के दम पर हमारी दोनों लोडिंग वाहन रुकवा लिए और हमारी दोनों गाड़ियों से 19 हजार की लूट की.

Crime: युवक-युवती की इस अवस्था में खेत में मिली लाश, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

फरियादी संजय ने बताया कि लुटेरों ने नगर पालिका की पर्ची मांगी,लेकिन गाड़ी रोकी नहीं. उसके बाद कट्टा लगाकर गाड़ी रुकवा ली और हमारी मारपीट की और 19 हजार की लूट कर ली. घटना के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है. वहीं सब्जी व्यापारी प्रहलाद कुशवाह ने पुलिस पर आरोप लगाए कि दोनों गाड़ियों से लुटेरों ने लूट पाट कर ली और मारपीट की है. पुलिस के पास पहुंचे तो आवेदन ले लिया है लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं की है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो व्यापारी कहां जाएगा, वह तो अपना व्यापार ही नहीं कर पायेगा.

पुलिस की अच्छी पहल: MP के इस शहर में बनेंगे दो हेलमेट और सीट बेल्ट जोन, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के नहीं मिलेगी एंट्री

एडिशन एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि एक वीडियो दिखाया गया है. जौरा थाना का बताया गया है. यह वीडियो जौरा थाना प्रभारी को भेज दिया गया है. प्रभारी जांच कर रहे हैं और इस तरह की घटना होती है तो वैधानिक कार्रवाई करेंगे. शीघ्र ही इन लोगों को पकड़ लिया जाएगा, क्योंकि यह कोई प्रोफेशनल गैंग नहीं लग रही है. नगर पालिका के कर्मचारी बन कर इस तरह की घटना कर रहे हैं. कोई लोकल इन्वॉल्व है अगर घटना में सत्यता की जल्द ही पता लगाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus