पिछले महीने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनो को खोने वाले दो पीड़ित परिवारों ने गलत शव मिलने का दावा किया है। उनका कहना है कि जो शव उन्हें दिए गए, उनकी डीएनए रिपोर्ट परिवार से मेल नहीं खा रहे हैं।
लंदन में रह रहे दोनों ब्रिटिश परिवारों का पक्ष रखने वाले वकील जेम्स हेली का कहना है कि 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद 12 शवों को ब्रिटेन भेजा गया था। हालांकि दो परिवारों को मिले शवों का डीएनए अलग है।
पी. चिदंबरम का दावा- ‘धनखड़ ने अपनी सीमा लांघी, सरकार का विश्वास खोया’, इस्तीफे के पीछे की बताई ये वजह
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने इस पूरी रिपोर्ट पर बारीकी से नजर बना रखी है। हम यूके के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सभी शवों को सम्मान के साथ उनके परिवारों के पास भेजा जा रहा है। हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए यूके के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
25वीं बार ट्रम्प का दावा – भारत-पाक में सीजफायर करवाया, दोनों के बीच संघर्ष में 5 फाइटर जेट्स गिरे ; राहुल बोले – ‘पीएम चुप, दाल में जरूर कुछ काला है’
प्लेन में बैठे 241 यात्रियों की गई थी जान
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान AI171 कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया था। विमान हादसा इतना भयानक था कि 1 यात्री को छोड़कर प्लेन में मौजूद सभी लोग जिंदा जल गए। उनके शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में ज्यादातर शवों की शिनाख्त डीएनए सैंपल की मदद से की गई और डीएनए मैच होने के बाद शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
IIT गुवाहाटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, संस्थान पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
एअर इंडिया पर लगे आरोप
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का एलान किया था। हालांकि कई परिवारों का दावा है कि मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है। मुआवजे की प्रक्रिया को जानबूझकर जटिल बना दिया गया है। यूके में कानून के जानकार स्टीवर्ट्स का दावा है-
एअर इंडिया मुआवजा देने से पहले हमारे क्लाइंट्स से कुछ सवाल पूछ रही है। इसके लिए उन्हें कोई मार्गदर्शन भी नहीं दिया जा रहा है। एअर इंडिया पीड़ित परिवारों पर पूरा दबाव बना रही है कि वो मुआवजा लेने से साफ इनकार कर दें।
चीनी नागरिकों के लिए भारत खोलेगा पर्यटन के दरवाजे, 5 साल बाद दोबारा शुरू करेगा टूरिस्ट वीजा
एअर इंडिया ने किया इनकार
हालांकि, एअर इंडिया ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। एअरलाइन का कहना है, “हम पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कोशिश कर रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों को हादसे के फौरन बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।”
BREAKING : गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन
एअर इंडिया ने किया था एलान
बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था। इसके अलावा 25 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की गई थी, जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक