विकास कुमार, सहरसा। प्यार जब मंज़िल पर पहुंचने की जिद कर ले, तो राहें खुद-ब-खुद निकल आती हैं। इसी कहावत को सच कर दिखाया सहरसा जिले के दो प्रेमी जोड़ों ने, जिन्होंने परिजनों के विरोध के बावजूद मधुबनी के द्वालख गांव स्थित बाबा हार्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को अटूट बंधन में बांध लिया।
मंदिर में सात फेरे लेकर रचाई शादी
दरअसल मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा इलाके के द्वालख गांव में प्रेम और साहस की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। बाबा हार्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को दो प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का संकल्प लिया। सहरसा जिले से आए इन जोड़ों ने घरवालों के विरोध के बावजूद अपने रिश्ते को मंज़िल तक पहुंचाने का हौसला दिखाया।
मंदिर के पुजारी ने संपन्न कराया विवाह
मंदिर के पुजारी श्री लाल गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया। शादी के बाद दोनों जोड़ों ने साफ कहा कि, यह फैसला उन्होंने पूरी तरह अपनी मर्जी और आपसी प्यार के आधार पर लिया है। प्रेमियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, परिवार की असहमति ने उन्हें मंदिर विवाह का रास्ता चुनने पर मजबूर किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे बालिग हैं और अब सम्मान और प्यार के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- कोई जोर जबरदस्ती नहीं है न? जमुई में चर्चा का विषय बनी यह शादी, प्रेमिका की मांग भरने से पहले पूछे ये सवाल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें