दीपक ताम्रकार, मंडला। विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की रेंज में पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे, जब दो नर बाघ अचानक से आपस में भिड़ गए. दरअसल कुछ ही दूरी पर एक फीमेल बाघिन आती दिखी. जिसे देखते ही उस पर अपना इंप्रेशन डालने के लिए और अपना वर्चस्व प्रभाव छोड़ने के लिए दोनों नर बाघ एक दूसरे पर अटैक करने लगे.

नवोदय विद्यालय में रैगिंगः सीनियर छात्र जूनियर से धुलवाते हैं कपड़े, पालकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की

हालांकि फीमेल बाघिन ने दोनों नर बाघ को किसी भी तरह से अपना रिएक्शन नहीं दिया. जिससे नर बाघ थोड़ा मायूस जरूर दिखाई दिए. दो नर बाघों को आपस में लड़ने वाला रोमांच से भरा दृश्य देख पर्यटक सख्ते में आ गए. अपने अपने कैमरे में अद्भुत दृश्य को कैद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://youtu.be/nTJv-f8OfFI

महिला अपराध में कमी लाने की कवायद: हॉटस्पॉट कहे जाने वाले 52 प्वाइंट चिन्हित, 8 विभागों की टीम करेगी मॉनिटरिंग, पढ़िए पूरी खबर

जानकारों की माने तो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में गर्मी की छुट्टी मनाने पहुंच रहे सैलानियों का खासा जमघट है. इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, तो वही दो नर बाघ का आपस में टकराने वाला यह वीडियो और भी ज्यादा पर्यटकों को कान्हा के प्रति आकर्षित कर रहा है.

एमपी सिविल जज क्लास -टू का रिजल्ट जारी, देखें सूची, इधर राजगढ़ पचोर की बेटी नूपुर बनी जिले की पहली महिला जज

बता दें कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं. मध्य प्रदेश अपने राष्ट्रीय पार्को और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की प्राकृतिक सुन्दरता और वास्तुकला के लिए विख्यात कान्हा पर्यटकों के बीच हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र रहा है. कान्हा शब्द कनहार से बना है जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ चिकनी मिट्टी है.

https://youtu.be/nTJv-f8OfFI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus