बमियाल। पंजाब जिले के अंतर्गत पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर गांव कोट भट्टिया में कल से माहौल बदला हुआ है वहां पर पुलिस के जवान तैनात हो गए हैं, कारण दो संदिग्ध व्यक्तियों का गांव में प्रवेश है। मंगलवार देर रात संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की घटना के बाद पुलिस-सेना और बीएसएफ की ओर से पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह गांव भारत और पाकिस्तान सीमा पर एकदम लगा हुआ है वहां पर अचानक से काले कपड़े पहने हुए दो व्यक्ति आय जिनकी उम्र 25 से 26 साल बताई जा रही है दोनों ने ही खाने की मांग की साथ ही किसी को इस बात की जानकारी न देने की धमकी भी दी।

भारत-पाक सीमा

फार्म हाउस के मालिक अमित महाजन ने बताया कि ये जानकारी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की ओर से रात को ही फार्म हाउस में पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। बुधवार सुबह जहां पुलिस बीएसएफ और सेना की ओर से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से प्रवासी मजदूर से लगातार पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां सेटेलाइट की मदद से जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H