शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एटीएम में सेंधमारी करने वाले मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और सेंधमारी करने वाले मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम मेवात गई थी जहां से दोनों पकड़ कर भोपाल लाया गया। पकड़ाए आरोपियों में से एक शाकिब महाराष्ट्र के अमरावती में 17 लाख की एटीएम कटिंग मामले में फरार था। आरोपी 67 लाख के एटीएम कटिंग मामले में भी लंबे समय तक जेल काट चुका है।
आरोपी एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों को बेवकूफ बना कर उनके अकाउंट से पैसे निकालते थे। पैसे निकालने के दौरान दो लोग बातों में उलझाते थे और तीसरा शख्स कस्टमर का एटीएम बदल देता था। इसके बाद आरोपी कस्टमर के अकाउंट से पैसा निकालकर फरार हो जाते थे। भोपाल के जहांगीराबाद में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
मौत की पिच: रन लेने के लिए दौड़ा खिलाड़ी, थम गई सासें
पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी मेवात के रहने वाले हैं। इसके बाद भोपाल पुलिस ने मेवात जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी शाकिब को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक को नोटिस देकर छोड़ दिया। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। मेवात गांव में पुलिस पर हमले होने की आशंका के बीच पुलिस आरोपी को भोपाल लेकर आ गई। बता दें कि हरियाणा के मेवाती गांव से ही कई गैंग देशभर में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। मामले में शाकिब गिरफ्तार एक को नोटिस देकर छोड़ जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक