धर्मेंद्र ओझा, भिंड। भिंड के कचौंगरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब क्वारी नदी में डूब रहे ग्रामीण को बचाने के प्रयास में रेस्क्यू टीम के दो सदस्य खुद नदी में डूब गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

क्या है मामला


कचौंगरा गांव के निवासी विजय सिंह अपनी गाय को बचाने के लिए क्वारी नदी में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण वह खुद नदी में बहने लगे। उन्हें बहता देख, उनका भाई सुनील भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। सुनील भी नदी के तेज बहाव को नियंत्रित नहीं कर सका और बहने लगा। इस दौरान एक अन्य ग्रामीण, दिनेश ने सुनील को बचा लिया, लेकिन तब तक विजय सिंह डूब चुके थे।

Singrauli News: कच्चा मकान हुआ धराशाई, महिला समेत 4 बकरियों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अपने गोताखोरों को नाव के सहारे बचाव कार्य में लगाया। लेकिन तेज बहाव के कारण उनकी नाव भंवर में फंस गई और पलट गई। नाव पलटते ही चार लोग नदी में गिर गए, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है।

स्थिति पर अधिकारियों की निगरानी


घटना स्थल पर कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर बचाव कार्य कर रही हैं, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक