रायपुर. पदयात्रा के ज़रिए बीजेपी इतवार से जनता के बीच जा रही है. रायपुर में तीनों विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी भी रायपुर में पदयात्रा पर निकलेंगे. सभी नेता एक दिन में एक या दो वार्ड का भ्रमण करेंगे.
कृषिमंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल मां दंतेश्वरी की पूजा करके पदयात्रा शुरु करेंगे. इस दौरान वे कई लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे. पहले तीन दिन वे 9 वार्डों का दौरा करेंगे. उनकी यात्रा दोपहर तीन बजे से वामनराव लाखे वार्ड 64 कुशालपुर से शुरु होगी. वे पहले दिन पीयूष नगर, शीतला नगर, तिरंगा चौक, दंतेश्वरी चौक, कायस्थ पारा, ठाकुर पारा रोड, टूरी हटरी, पंचपथ पारा, बंधवा पारा, लाखे नगर चौक, टिल्लू चौक, लुहार चौक, लिली चौक, पुरानी बस्ती थाना और बुढेश्वर मंदिर चौक जाएंगे.
जबकि श्रीचंद सुंदरानी अपनी यात्रा श्याम नगर से शुरु करेंगे. श्रीचंद सुंदरानी पदयात्रा में ज्यादा वक्त जनता के बीच बिताएंगे. लिहाज़ा उन्होंने अपने एक दिन में केवल एक या दो वार्ड ही भ्रमण करने का कार्यक्रम रखा है. श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि अपनी यात्रा में वो लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान कराएंगे.
इसी तरह रायपुर पश्चिम के विधायक और लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत ने अपनी यात्रा को लेकर जानकारी ट्वीटर पर साझा की है. मूणत ने इसे लेकर मंडल कार्यकर्ताओं से चर्चा करके यात्रा की रुपरेखा बनाई. मूणत यात्रा वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 1 खमतराई से शुरु करेंगे. उनकी यात्रा तीन दिन चलेगी.
गौरतलब है संगठन मंत्री सौदान सिंह के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी विधायक अपने क्षेत्रों में इतवार से पदयात्रा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि भूपेश बघेल की पदयात्राओं को काउंटर करने के लिए बीजेपी ने ये रणनीति बनाई है.