चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में बीते साल एक महिला के गले से सोने की चेन लूटकर कुछ बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में कड़ी मशक्कत और खोजबीन के कई महीनों बाद पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि क्रिकेट में सट्टा हारने की वजह से उन पर कर्ज हो गया था जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के पास से सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है। मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। 

शहर में बेचने महुए और केमिकल से बनाई देशी शराबः जंगल में शराब बनाने की फैक्ट्री पर आबकारी का छापा, 160 लीटर शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लसूडिया थाना क्षेत्र में 2023 में महिला के साथ चैन लूट की वारदात हुई थी। जिसमें फरियादी महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी सोने की चेन बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने तमाम जांच पड़ताल करने के बाद रवि और दिलीप नाम के दो बदमाशों को पकड़ा जिनके पास से सोने की चैन भी बरामद कर ली गई है। 

यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करने से पहले पुलिस ने रोका, मितेंद्र सिंह ने CSP के छुए पैर, Video Viral

बताया जा रहा है कि सट्टे में हजार रुपए हार गए थे और काफी कर्ज हो गया था और उसे उतारने के लिए ही उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। वहीं पुलिस ने बतायाकि रवि पहले भी मंदसौर जिले में चेन लूट की वारदात को अंजाम दे कर चुका है। बता दें कि साल 2023 में इंदौर में नौकरी पर जा रही एक महिला के गले से कुछ बदमाश सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने अन्य किन घटनाओं को अंजाम दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H