मेरठ. बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटकर दो बाइकसवार बदमाश भाग रहे थे. यह देख उसकी पोती बदमाशों से भीड़ गई. बहुत देर तक लड़की चोर-चोर चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मात्र छह घंटे के भीतर ही धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र अंतर्गत मैदा मोहल्ले में शनिवार शाम महिला से कुंडल लूट का प्रयास किया गया. महिला के साथ उसकी पोती रिया थी जो दादी के कुंडल खींचते ही बदमाशों से भिड़ गई. रिया ने एक कुंडल बदमाशों से छीन भी लिया, लेकिन मौका पाकर बदमाश भाग निकले थे. वहीं यह पूरी घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं छात्रा की दिलेरी के लिए न सिर्फ उसकी तारीफ की जा रही है, बल्कि उसे सम्मानित भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें – युवतियों का Video वायरल : बीच सड़क किया ये काम, फिर गानों पर करने लगीं डांस…
टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को शहर के बुचड़ी रोड के पास घेर लिया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में दोनो बदमाशो के पैर में गोली लगी है. बदमाशों के नाम शिवम और सचिन हैं जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक