कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चार दिन पहले हजीरा थाना क्षेत्र में सरेआम एक दुकानदार के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इनका तीसरा साथी अभी भी फरार है। आरोपी सत्यवीर जाट और देवू उर्फ गोलू आर्य को पुलिस ने पकड़कर उन्हें घटनास्थल बिरला नगर स्थित उस बाजार में ले गए, जहां इन बदमाशों ने फायरिंग की थी। वहां आरोपियों का जुलूस निकाला गया।

विजयपुर उपचुनाव: निगरानी से मुक्त हुए हुए कांग्रेस प्रत्याशी, शर्तों के साथ पुलिस ने मुकेश मल्होत्रा को किया रिलीज

फरियादी रमेश सिकरवार यहां किराने की दुकान संचालित करते हैं। उनकी दुकान के सामने तीनों बदमाश सत्यवीर जाट, देबू आर्य और दीपू जाट शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे , जब माना किया गया तो तीनों ने रमेश सिकरवार से झगड़ा किया। इसके बाद जब पुलिस में मामले की शिकायत की गई। तो दूसरे दिन रमेश सिकरवार की किराने की दुकान पर आकर तीनों बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान सरेराह फायरिंग होने से वंहा दहशत फैल गई थी।

इंदौर में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन: नीम और जड़ी बूटियों का धुआं लेकर पहुंचे नगर निगम, कहा- पहले महापौर को मच्छरों से सुरक्षित करना हमारा कर्तव्य 

हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन पुलिस ने दीपू जाट, सत्यवीर जाट और गोलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का दर्ज कर लिया था। पुलिस ने दो आरोपियों सत्यवीर जाट और गोलू आर्य को पकड़ लिया है। जबकि दीपू जाट फिलहाल फरार बना हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बदमाशों को मौके पर ले जाकर घटनास्थल की आरोपियों के साथ तस्दीक की। दोनों आरोपी लंगड़ा कर चल रहे थे। इससे संभावना है कि पुलिस ने बदमाशों की अच्छी खासी खातिरदारी की होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m