रायपुर। राजधानी में राहगीरों से मोबाइल झपटकर भागने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में यह दोनों आरोपी लगातार सक्रीय थे और कई लोगों से मोबाइल उड़ा लेगए थे. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 13 चोरी के मोबाइल और चोरी में प्रयुक्त मोटरसायकल समेत कुल जुमला 1 लाख 41 हजार जब्त कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक, 7 नवंबर 2025 को कबीर नगर थाने में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह यदुवंशी चौक हीरापुर से डॉक्टर नरेंद्र भुवाल के क्लीनिक में ड्यूटी के लिए पैदल जा रही थी. इसी दौरान सुबह 9:50 बजे बाइक सवार एक युवक उसके हाथ से ओप्पो A3 प्रो मोबाइल झपटकर गणपत चौक की ओर फरार हो गया.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 232/2025, धारा 304(2) और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की.
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जिनके नाम क्रमश शहजाद अली और सोनू निषाद हैं. दोनों शहर के कई इलाकों में लगातार मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल थे. पहचान होते ही पुलिसॉ ने आज दोनों बदमाशों को रावांभाठा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने शहर के कई हिस्सों में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की. फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

