टेक दिग्‍गज ऐपल ने मंगलवार को उसके लेटेस्‍ट MacBook Pro मॉडल्‍स को अनवील कर दिया. ये M3 फैमिली के प्रोसेसरों से लैस हैं। नए लैपटॉप में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. दावा है कि यूजर्स को 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. ऐपल के नए M3, M3 Pro और M3 Max चिप्‍स को TSMC की 3nm प्रोसेस तकनीक पर बनाया गया है. नए मैकबुक प्रो को भारत में भी खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और बाकी फीचर्स.

New macbook pro Price

एप्पल ने M3 चिपसेट वाला 14 इंच मैकबुक प्रो में दमदार फीचर्स दिए हैं. कंपनी की मानें तो यह स्टूडेंट के लिए सबसे परफेक्ट लैपटॉप होने वाला है लेकिन, इसके साथ ही यह गेमिंग जैसे टास्क भी आसानी से हैंडल कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये है. लॉन्च किए गए सभी मॉडल्स आज से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. अगर फर्स्ट सेल की बात करें तो 7 नवंबर से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

M3 चिपसेट के साथ MacBook Pro-14 इंच 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये होगी. M3 Pro chipset के साथ मैकबुक के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,39,900 रुपये होगी. M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच की कीमत 3,19,900 रुपये रहेगी.

M3 Pro प्रोसेसर के साथ MacBook Pro-16 इंच के 18GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपये और 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,89,900 रुपये होगी. M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-16 इंच के 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,49,900 रुपये और 48GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,99,900 रुपये होगी.

New MacBook Pro Features

अगर नए मैकबुक प्रो के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बार सभी मॉडल को लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ पेश किया है. एप्पल ने सभी मॉडल में 1080p कैमरा दिया है. एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 6 स्पीकर दिए हैं. एप्पल क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 22 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.

मिलेगा फास्ट परफॉर्मेंस

इसमें नया सिक्योर स्क्रीन शेयरिंग फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को रिमोट लोकेशन पर प्रोफेशनल कामकाज की इजाजत देता है. ऐपल की कस्टम डिजाइन चिपसेट को लंबी बैटरी लाइफ के साथ ही शानदार कामकाज के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका परफॉर्मेंस माइक्रोसॉफ्ट के विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें