पटना। राजधानी के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो और बदमाशों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में विजयकांत पांडेय उर्फ रुद्रा पांडेय उर्फ धनु और राजेश यादव का नाम सामने आया है। दोनों बक्सर के रहने वाले हैं। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, रुद्रा पांडेय शूटआउट में शामिल था, जबकि राजेश यादव ने हथियारों की आपूर्ति की थी। गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या से पहले दोनों आरोपी रेकी में भी शामिल थे। इन दोनों की गिरफ्तारी हरियाणा और गुजरात से की गई है।

पहले अस्पताल की रेकी की थी

राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह शूटआउट में शामिल बलवंत के साथ बक्सर से पटना आया था। शेरू सिंह के कहने पर उसने पारस अस्पताल की रेकी की थी। इसके बाद वह आनंद बिहार कॉलोनी में अपने दोस्त रोहित पांडेय के घर रुका था। पुलिस ने जब रोहित के कमरे की तलाशी ली, तो वहां एक किताब में ड्रग्स मिली। राजेश ने खुद स्वीकार किया कि यह ड्रग्स उसने ही छिपाई थी।

पहचान न हो इस लिए किए ये काम

पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद शूटर अलग-अलग इलाकों में फरार हो गए थे। तौसीफ, जो शूटआउट को लीड कर रहा था, अपने मौसेरे भाई निशु खान के साथ कोलकाता भाग गया था। तौसीफ ने पुलिस से बचने के लिए रांची होते हुए कोलकाता भागते समय अपनी दाढ़ी और बाल कटवाए थे, ताकि पहचान में न आ सके।

जाने हत्याकांड का प्लान

सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी शेरू ने 10 लाख रुपये में दी थी। शूटर वारदात से तीन दिन पहले ही पारस अस्पताल के आस-पास रेकी करने पहुंच गए थे। तौसीफ ने यह भी बताया कि जेल में बंद शेरू ने हत्या के बाद सभी शूटर्स को नेपाल भागने की सलाह दी थी, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके।

चंदन मिश्रा गैंग पर अटैक की आशंका

पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा के गुर्गों को वारदात के पहले ही यह आशंका थी कि गैंगस्टर पर अटैक हो सकता है, इसलिए वह अस्पताल के पास ठहरे हुए थे। शास्त्री नगर थाना की पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन चंदन मिश्रा के लोग इतनी जल्दी अस्पताल पहुंचे, यह भी सवाल खड़ा करता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें