भिलाई. शहर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यहां एक महिला और 7 माह के बच्चे की मौत हो गई. 7 माह का अर्थव यादव और महिला पार्वती चौहान खुर्सीपार इलाके के रहने वाले थे. शहर में डेंगू से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, 613 पॉजिटिव मरीज हैं. ज्यादातर मरीज दुर्ग, भिलाई और चरौदा नगर निगम के रहने वाले हैं. यहां पिछले 1 माह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार की ओर से इस पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. बावजूद इसके डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने लोगों से अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए कहा है जिससे मच्छर से बचा जा सके.