संबलपुर। महानदी की ऊपरी धारा में लगातार बारिश के कारण अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए हीराकुद बांध के दो और स्लुइस गेट खोल दिए गए हैं. फिलहाल 24 गेटों से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है.

डैम के अधिकारियों ने बताया कि बायीं ओर के 16 गेट खोले गए हैं, जबकि दाहिनी ओर के आठ गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है. कल रात को डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर अधिकारियों ने 6 स्लुइस गेट खोला था.

बता दें कि महानदी पर स्थित ओड़िशा के हीराकुद बांध के 24 गेट खुलने पर निचले इलाके में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य के लगभग 10 जिलों में बाढ़ से प्रभावित है, वहीं कटक जिले में सभी प्रकार के सब्जी और धान की खेती को भारी नुकसान हुआ है.