कवर्धा। कबीरधाम पुलिस झंडा विवाद मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. झंडा विवाद में दुर्गेश देवांगन की पिटाई करने वाले 2 और युवकों की गिरफ़्तारी हुई है. दुर्गेश की पिटाई मामले में पहले 16 फिर 11 और आज 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक दुर्गेश से पिटाई के मामले में 29 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले कवर्धा में झंडा विवाद मामले में समीक्षा बैठक में कहा था कि किसी भी धर्म, जाति या समाज के लोग दोषी हैं, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद पुलिस ताबड़ोड़ गिरफ्तारी कर रही है. इसके पहले पुलिस ने 11 और आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.
पुलिस ने 11 अक्टूबर को जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमें सैयय्द महफुज अली (28 वर्ष), मोहम्मद रिजवान खान (23 वर्ष), फैजलखान खान (19 वर्ष), नासिर खान (19 वर्ष), सैफअली खान (20 वर्ष), सरफराज खान (19 वर्ष), साजिद अली (26 वर्ष), रियाज हिंगोरा (24 वर्ष), सलमान खान (22 वर्ष), अयाज खान (27 वर्ष) और शोहित खान (19 वर्ष) शामिल है. इससे पहले भी 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी.
आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में धारा 25,27 आर्स एक्ट जोड़ी गई है. सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. कवर्धा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 801/2021 धारा 147, 148, 294 295. 323, 506 बी, भादवि, अपराध क्रंमाक 802/21 धारा 294, 336, 147 भादवि, अपराध कं. 804/21 धारा 147, 148, 353, 332, 153-ए, 427, 295 भादवि 25, 27 आर्क्स एक्ट और लोक संपत्ति नुकसानी का निवारण अधिनियम की धारा 3 कायम किया गया था.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक