प्राइम वीडियो ने कुछ समय पहले ही अपने टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस शो में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) साथ में नजर आने वाले हैं. इसका ग्लोबल प्रीमियर 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.

बता दें कि इस टॉक शो का नया एपिसोड हर गुरुवार को रिलीज किया जाएगा. यह प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो है, जिसमें पहली बार ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) को-होस्ट के रूप में एक साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा, शो के पहले सीजन में दर्शकों को बेहद शानदार और ग्लैमरस गेस्ट लिस्ट भी देखने को मिलेगी, जो इसे और भी खास बनाएगी. यह टॉक शो जिसे बनिजे एशिया ने प्रोड्यूस किया है.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक का कहना है, “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल सिर्फ एक आम सेलिब्रिटी चैटर नहीं है, बल्कि यह स्टार-स्टडेड गेस्ट लाइनअप के साथ ताजा, सीधी और एंटरटेनिंग बातचीत का मेल होने वाला है. यह ऑडियंस को ढेर सारी हाज़िर-जवाबी, दिल से किए गए खुलासे और थोड़ी-सी शरारत से भरे पल भी देगा. हमारा शो दो ज़बरदस्त होस्ट के इर्द-गिर्द है, जिनकी हाज़िर-जवाबी और बेबाकी हर बातचीत में झलकती है, जो ऑडियंस को पूरी तरह से अपने साथ बांधे रखने वाली हैं.”
बानीजय एशिया और एंडिमोल शाइन इंडिया की ग्रुप चीफ़ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने कहा, “टू मच शो में काजोल और ट्विंकल सिर्फ़ होस्ट के रूप में नहीं, बल्कि ख़ास आवाज़ों, जिज्ञासु विचारों और मज़बूत इंस्टिंक्ट्स वाली महिलाओं के रूप में दिखाई देंगी. बिना फ़िल्टर, मज़ेदार और पूरी तरह से ईमानदार तरीक़े से यह शो इस बारे में है कि वे क्या पूछना चाहती हैं, उन्हें किस बात की परवाह है, और वे खुद को कैसे पेश करती हैं. कुछ सेलिब्रिटी इस शो में ऐसी बाते बताएंगे जो हमने पहले कभी नहीं सुना होगा. प्राइम वीडियो में हमें एक ऐसा पार्टनर मिला है, जिसने ऐसे शो को सपोर्ट किया जो सिर्फ़ सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि बातचीत को सेलिब्रेट करता है और यही बात इस फॉर्मेट को इतना नया बनाती है.”
गोल्डी पटनायक, हेड ऑफ पीआर एंड कम्युनिकेशंस ने कहा- “ओप्पो का मकसद युवाओं को इंस्पायर करना है कि वो पल को जिएं, अपने पैशन को फॉलो करें और अपनी अनोखी कहानियां खुद बनाएं. प्राइम वीडियो के साथ हमारी ये पार्टनरशिप इसी सोच से मेल खाती है. इस नए टॉक शो का जो वाइब्रेंट और अनफिल्टर्ड फॉर्मेट है और साथ ही इसकी शानदार गेस्ट लिस्ट, यह जरूर उस जेनरेशन को कनेक्ट करेगी जो ऑथेंटिसिटी, क्रिएटिविटी और मायने रखने वाली बातचीत को सबसे ज्यादा महत्व देती है.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
रणजीत ओक, मैनेजिंग डायरेक्टर, K&B साउथ एशिया, कोहलर ने कहा, “कोहलर में हम हमेशा ओरिजिनैलिटी और बोल्ड वॉइसेज़ को सेलिब्रेट करने में यकीन रखते हैं. प्राइम वीडियो के साथ इस शानदार टॉक शो में पार्टनरशिप करना, जहां काजोल और ट्विंकल जैसी होस्ट होंगी, हमारे इसी सोच को दर्शाता है. हमें गर्व है कि हम ऐसे शो से जुड़े हैं, जो कस्टमर एक्सपीरियंस को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और कैंडिड कन्वर्सेशन के साथ और भी ऊंचा ले जाएगा.”
रमेश कल्याणरामन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कल्याण ज्वैलर्स ने कहा, “कल्याण ज्वैलर्स में, हम उन बातचीत को अहमियत देते हैं जो असली, मज़ेदार और गर्मजोशी से भरी हों. ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ में ह्यूमर, चार्म और बिना फ़िल्टर के मजाक का एक अनोखा मेल है, जिसे दर्शक सही मायने में एंजॉय करेंगे. हम प्राइम वीडियो के साथ एक ऐसे शो को पेश करने के लिए खुश हैं जो एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ रिफ्रेशिंगली रियल लगता है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक