आशुतोष तिवारी, रीवा।  मध्य प्रदेश में रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में बहस बाजी के बाद जमकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुए विवाद में जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सौरभ शर्मा के सवालों पर मंत्री गोविंद राजपूत ने सुनाया फिल्मी डायलॉग, जीतू पटवारी बोले- ‘प्यादा पकड़ाया, राजा अभी बाकी’

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी दूध मंडी का यह वीडियो बताया जा रहा है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई। जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं।

लोकायुक्त की कार्रवाई: निगम के सहायक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए

जिसमें कुछ लात-घूंसे चला रहे हैं तो कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे। एस.पी. विवेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है। इस घटना के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस की जांच पूरी होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m