दिलशाद अहमद, सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य में लापरवाही बरतना दो पंचायत सचिवों को भारी पड़ गया. जिला पंचायत सीईओ ने दोनों पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : 30 सितंबर को साय कैबिनेट की बैठक : नए मुख्य सचिव के स्वागत के साथ निवृतमान मुख्य सचिव को दी जाएगी विदाई

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार सिंह और बेलटिकरी ग्राम पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढा को शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 390 आवासों का लक्ष्य दिया गया था, जिनमें से महज 98 आवास ही पूर्ण कराएं गए. 292 आवास कार्य लंबित हैं. कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले ने दोनों पंचायत सचिवों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें