उत्तराखंड के रुड़की में मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य घायल हो गए हैं. घटना एक मामूली विवाद से शुरू हुई. जो कि मारपीट तक पहुंच गई. अब इस विवाद में एक शख्स की जान चली गई है. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है.
दरअसल, विवाद का कारण खेत का मेड़ है. जब एक पक्ष ने खेत की मेड़ को छांट दिया. इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों और फरसे का उपयोग करते हुए दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने लगे. जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : वसूली भाई है ये गुरू जी! प्रिंसिपल हर महीने कर्मचारियों से लेता था रिश्वत, ऐसे खुली काली करतूतों की पोल…
इस विवाद में करीब 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी घायलों के बयान दर्ज किए हैं और आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक