इमरान खान, खंडवा। शहर में बुधवार को एक युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने सीएसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर एफआईआर की मांग की थी। वहीं आज दूसरे दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शहर काजी सैयद निसार अली के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि खंडवा के दुबे कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार रात को छेड़छाड़ की घटना को लेकर हिंदू मुस्लिम दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जिसके बाद एक पक्ष ने पदम नगर थाने का घेराव कर मारपीट की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

MP Morning News: सीएम शिवराज का बड़वानी दौरा, जल जीवन मिशन और जनसंपर्क विभाग की बैठक, आज से ज्वार -बाजरा की खरीदी, नौवें दिन भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन से शुरू

इधर युवती से हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर बुधवार को हिंदू संगठनों ने सीएसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था। अशोक पालीवाल सहित हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। जिसके विरोध में सकल हिन्दू समाज ने सीएसपी दफ्तर का घेराव कर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वालों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: MP में डेंगू का डंकः भोपाल में दो भाइयों की मौत, राजधानी में अब तक 624 पॉजिटिव मरीज मिले, डेंगू लार्वा मिलने पर निगम ने 10 लोगों पर लगाया जुर्माना

मामले को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह का कहना है, कि मुस्लिम समाज के ज्ञापन के आधार पर वीडियो फुटेज देखकर मामले की जांच की जाएगी। कहा कि छेड़छाड़ के मामले में युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले को जांच में लिया है।

MP के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स को तोहफा: सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus