वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. शहर में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, इनमें से एक वृद्ध मरीज को निजी हास्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं एक मरीज घर में होमआईसोलेट होकर इलाज करा रहे है.
दोनों परिजनों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और जल्द ही सिम्स में स्वाइन फ्लू का टेस्ट कराने की बात कर रहा है. कोरोना के बाद अब शहर में स्वाइन फ्लू ने शहर में दस्तक दे दी है. गीतांजली इनक्लेव में रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती की कुछ दिनों से तबियत खराब थी. कई दिनों तक दवाई खाने के बाद भी बुखार कम नहीं हो रहा था.
ऐसे में उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया था, उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. वे घर में आईसोलट होकर इलाज करा रही हैं. इसी तरह सरकण्डा क्षेत्र के विजयापुरम में रहने वाले 87 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत खराब चल रही थी. उन्हें इलाज के लिए एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
वहीं शहर के एक निजी हास्पिटल में दूसरे जिला के एक स्वाइन फ्लू मरीज का पहले से इलाज चल रहा है . स्वास्थ्य विभाग अलर्ट परिजनों की गई जांच स्वाइन फ्लू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए और दोनों मरीजों के संपर्क में आए 7 सदस्यों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है, कि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 8 मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से एक बुजुर्ग का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. स्वास्थ्य अमला इसे लेकर अलर्ट है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- संविधान दिवस पर प्रशासन की बड़ी चूक: संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा धूल और गंदगी से रही सनी, शाम होते नींद से जागे अधिकारी
- IPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिनकी नीलामी में हुई गजब ‘बेइज्जती’, आखिर में टीमों ने की कृपा
- Split Ends Hair Tips: सर्दियों में बढ़ जाती है दोमुंहे बालों की समस्या, इस एक उपाय से पाएं निजात…
- Railway News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 124 ट्रेनों के नए साल से बदले जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूची…
- Budh Vakri 2024: यहीं होंगे अस्त, इन राशियों के जातकों को 20 दिन रहना होगा सावधान…