हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरदहा में नाबालिग बच्ची को देह व्यापार कराने वाली युवती समेत कारोबारी अमित कुमार स्वर्णकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मामला विधानसभा थाना इलाके का है. प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की 10 मई की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई है. जिसके बाद अपहरण होने की शंका पर तलाश किया गया, तो 12 मई को बच्ची को बरामद किया गया. तो नाबालिग ने बताया कि मेरे परिवार वाले एक महिला के पास काम सिखाने के लिए छोड़ गए थे. लेकिन महिला ने नाबालिग से अपने पुरुष साथी को घर बुलाकर देह व्यापार कराई. इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को नहीं बताई.
यह सब नाबालिग बच्ची की बिना सहमति के हुआ. अब पुलिस ने मामले में आरोपी अमित कुमार स्वर्णकार (45 साल) और एक महिला अरोपी (उम्र 24) को गिऱफ्तार किया है.