हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज गांजे की तश्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से साढ़े चार किलो गांजा जब्त की गई. जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी नाका के पास ट्रैफिक और टिकरापारा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो लोग संदिग्ध लगने पर बैग की चेकिंग की गई. बैग से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया.
टिकरापारा थाना प्रभारी याकूब मेमन के मुताबिक, एसएसपी के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस और टिकरापारा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई.
आरोपियों के पास साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग है, दूसरे आरोपी का नाम आकाश डोलकर है. दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी बैतूल के रहने वाले है. बाइक में सवार होकर गांजा खरीदने के मकसद से ही आरोपी बैतूल से आये थे. पूछताछ में बस्तर की तरफ से गांजा लाना बताया है.