पौड़ी. कोटद्वार में पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा. जो कि सवारियों से भरी एक बोलेरो पर आ गिरा. जिसमें उसके अंदर बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.,

घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही बोलेरो वाहन कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर के पास पहुंचा. तभी पहाड़ी से अचानक एक बड़ा पत्थर टूटकर सीधे बोलेरो पर आ गिरा.

इसे भी पढ़ें : ACCIDENT : यमुना नदी में गिरा सेब से लदा पिकअप, दो वाहन से छिटके, दो की हालत गंभीर

पत्थर की चपेट में आने से बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया गया.