Madhubani News: मधुबनी जिले के मलमल गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखर के पास की है. गांव के रजी अहमद घर के निकट एक ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहा था. उसी समय सड़क धंसने से ट्रैक्टर पोखरा में उलट गई, जो करीब 10 फीट गड्ढे में जा गिरी. उसी दौरान बगल से गुजर रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. घटना कल गुरुवार की है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की पहचान मलमल निवासी मो.खलील का दामाद सुभान 45 वर्ष जो रहिका थाना के सतलखा लकसायर निवासी एवं उसका पोता शकीर 10 वर्ष की मौत हो गई. उसका दामाद दो दिन पूर्व अपने ससुराल मलमल आया था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कलुआही थाना पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को समझाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में परिवार पर टूटा कुदरती कहर, सेल्फी लेने के दौरान ठनका गिरने से युवती की मौत, मां और दो अन्य बहनें घायल