दिनेश शर्मा,सागर। सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंची ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की किंतु वे नहीं मानें। बाद में अपर कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत राशि की घोषणा की। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान लगभग 5 घंटे तक लोग सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताते रहे।
जानकारी के अनुसार बण्डा बांदरी रोड पर ग्राम हनौता उबारी के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बण्डा लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर सागर रेफर कर दिया। दुर्घटना में ग्राम उल्दन निवासी नंदराम पटेल 30 साल, शालिक राम पटेल 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के रिश्तेदार मदन पिता छोटेलाल निवासी कंदारी की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया।
गुस्साए परिजनों ने बण्डा बांदरी रोड पर ग्राम उल्दन में चक्का जाम लगा दिया। चक्का जाम की सूचना पर एसडीओपी उमराव सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाया। परिजन कलेक्टर को बुलाने की मांग को अड़े रहे। स्थानीय प्रशासन द्वारा सागर के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, लोकेन्द्र सिंह, रामबिहारी सिंह पहुंचे और पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि पीडि़त परिवार को तात्कालिक सुविधा दिलाई गई है। नियमानुसार जो भी सुविधा होगी, हर संभव मदद की जाएगी। पुलिस द्वारा डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने किया पथराव,
बीडी शर्मा,दमोह। बटियागढ़ थाना अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटाया जा रहा है। इसी के तहत बटियागढ़ के शहजादपुरा में भी प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन लेकर पहुंची। जहां राजस्व अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। गांव के लोगों ने जेसीबी मशीन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की किंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी चालाक अपनी जान बचाने के लिए जेसीबी लेकर तुरंत ही रफूचक्कर हो गया। पथराव में किसी के भी चोटिल होने की सूचना नहीं है। तहसीलदार जानकी उइके ने कहा कि प्रशासनिक अमले के साथ पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक