बिलासपुर. सीपत थाना अंतर्गत ग्राम गुड़ी के पास बड़ा हादसा हो गया. दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के रजगामार में रहने वाले नितीन साहू एनटीपीसी में काम करते थे. गुरुवार को वे अपने गृहग्राम से सीपत जा रहे थे. बाइक सवार नितिन सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के पास पहुंचे था. इसी दौरान बनियाडीह निवासी खुलेश यादव अपने परिचित भूपेंद्र कश्यप को लेकर सीपत की ओर से आ रहा था, तभी गुड़ी में दोनों की बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में बाइक चालक नितिन और खुलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, भूपेंद्र को भी चोटे आई थी, हादसे की सूचना पाकर सीपत पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल नितिन और खुलेश की मौत हो गई थी. वहीं, भूपेंद्र की स्थिति गंभीर थी. पुलिस ने पहले घायल भूपेंद्र को सीपत स्थित अस्पताल भेजा. यहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :
- ‘बिहार और यूपी वालों की बदौलत ही मुख्यमंत्री बने थे केजरीवाल’, गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को बताया बेशर्म व्यक्ति
- योगी सरकार ने 35 हजार संविदा चालकों और परिचालकों को दी वेतनवृद्धि की खुशखबरी, जानिए किसकी-कितनी बढ़ी सैलरी…
- सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया: डॉलर के मुकाबले इंडियन करेंसी में गिरावट जारी, ये है वजह
- Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav : कल मनाई जाएगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, अयोध्या तैयार, अभिषेक से होगी महोत्सव की शुरुआत
- रायपुर में राज्य युवा महोत्सव 12 से : आरू साहू की ‘मैं अयोध्या हूं‘ से होगा कार्यक्रम का आगाज, अंतिम दिन कुमार विश्वास की कविता से मंत्रमुग्ध होंगे श्रोता