कवर्धा/दंतेवाड़ा. कुकदूर थाना अंतर्गत हनुमत खोर मोड़ के पास 30 फीट नीचे खाई में वाहन गिर गया. जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हैं. जिसमें एक कि स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 10 मजदूर सवार थे. जो कि भेलकी गांव से मोहगांव गन्ना काटने जा रहे थे. इस बीच हनुमत खोल के पास मोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में मृतक युवक का नाम मोतु सिंह भेलकी बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कुकदूर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि छोटा हाथी से मजदूर गुड़ फ़ैक्टरी मजदूरी करने मोहगांव जा रहे थे. इस बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर हनुमत खोर के घाटी में 30 फिट खाई में गिर गई. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है.
वहीं दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में बाइक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. साथ ही एक एक गंभीर रूप से घायल है. ये हादसा नकुलनार मार्ग पर हुआ हादसा. मृत युवक कमेली गांव का बताया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें