कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. बदलापुर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर के पास सडक दुर्घटना में श्रमिक की मौत हो गई. घटना गुरुवार को दोपहर की है. सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र बस्ती बंदगान गांव निवासी 40 वर्षीय महेंद्र कुमार कनौजिया अपनी बाइक से कागजात लेने के लिए गया था. कागजात लेकर वापस लौट रहा था कि अचानक उसकी बाइक असंतुलित हो गई. बाइक के असंतुलित होने के कारण वह सडक पर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया.

मौके पर उपस्थित लोगों ने इस श्रमिक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लिए गए जहां गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस समय परिवार के लोग भी पहुंच गए और घायल को लेकर जिला अस्पताल आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : जिगरी बना जानी दुश्मनः पहले 2 दोस्तों ने छलकाई जाम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि एक ने ले ली दूसरे की जान

इसी तरह जफराबाद थाना क्षेत्र के कजंगाव में किसी अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार रेलवे पुलिया के नाले में गिरने से मौत हो गई. घटना बुधवार रात की है. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी 33 वर्षीय अजय कुमार गौतम पुत्र बसंत गौतम जो पेंटिंग का काम करता था. काम खत्म करके अपनी बाइक से वापस आ रहा था कि किसी अज्ञातवास से टकराकर रेलवे पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा. काफी देर तक इस नाले में पडे रहने के कारण ठण्ड और चोट लगने उसकी मौत हो गई. देर रात जब इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को लगी. इस समय पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को नाले से निकाल कर मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.